कुमकुम भाग्य में अब होने वाला है जबरदस्त ड्रामा! रौनक, जो प्रार्थना को खोकर टूट चुका है, अब उसका अपहरण कर लेता है। उधर, शिवांश अपनी जीत की खुशी में रिसेप्शन पार्टी की तैयारी करता है और सभी मेहमानों को बुलाता है, लेकिन उसे नहीं पता कि रौनक भी पार्टी में पहुंचकर बड़ा धमाका करने वाला है। रौनक और शिवांश का आमना-सामना होता है, और यहीं से असली खेल शुरू होता है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि प्रार्थना का अपहरण रौनक ने उसे बचाने के लिए ही किया है — शिवांश के बुरे इरादों से!